ई केवाईसी व खाद्यान्न वितरण के नाम पर कोटेदार वसूल रहे पैसे ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप
सिंगरोली // चितरंगी के बरवाडीह में इन दिनों राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया
चल रही है। कोटे की दुकान पर निशुल्क ई-केवाईसी और निशुल्क खाद्यान्न वितरित करना होता है लेकिन बरवाडीह के कोटेदार के मनमानी रवैया से परेसान ग्रामीण ने पत्रकारों के जरिए अपनी समस्याओं को साझा किए और प्रदर्शन करते हुए कोटेदार पर गंभीर आरोप भी लगाए और बताया कि प्रति सदस्य 20 रुपये केवाईसी और खाद्यान्न वितरण में प्रति कूपन 10 रुपये कोटेदार द्वारा वसूला जाता है और बात यहीं तक खत्म नहीं होती कोटेदार के द्वारा चल रहे मंथ का खाद्यान्न दूसरे मंथ में दिया जाता है
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। राशन के साथ प्वाइंट आफ सेल मशीन से उपभोक्ताओं की निशुल्क ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया है।
चितरंगी ब्लॉक के बरवाडीह गांव के उपभोक्ताओं ने कोटेदार के ऊपर राशन के नाम पर ई-केवाईसी के लिए पैसे की डिमांड करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार के द्वारा ई-केवाइसी कराने के लिए लोगों से चक्कर काटवा रहे है।
आरोप है कि जब तक सुविधा शुल्क नहीं दिया जाता है तब तक ई-केवाईसी व खाद्यान्न वितरण नहीं करते है। ग्रामीण ने बताया कि बिना केवाईसी के राशन नहीं दिया जा रहा है। घटतौली भी की जा रही है
अब देखना यह दिल चस्प होगा कि सासन प्रसासन इसपर कोई ठोस कार्यवही करती है या येसे ही गरीबो के हक पर डाका डालते रहेगे कोटेदार
Post a Comment