जिला बदायूं के गंगपुर खाम में गैस सिलेंडर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गय

जिला बदायूं के गंगपुर खाम में गैस सिलेंडर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया

खबर उत्तर प्रदेश:- के जिला बदायूं के ग्राम गंगपुर खाम की है रामवीर के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गईदिन मंगलवार तारीख 29 10 2024 शाम लगभग 5:00 बजे भोजन बनाने के लिए महिला अपने रसोई में गई जहां उनका गैस सिलेंडर रखा हुआ था गैस को जैसे ही उन्होंने जलाया अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली सिलेंडर पहले से लीकेज था जिसकी वजह से सिलेंडर में आग लग गई आग लगने से सिलेंडर कुछ इस कदर फटा की पूरे कमरे मेंआग ही आग लग गई जहां उनका कमरा था उसी कमरे में उनका गैस सिलेंडर रखा हुआ था वहीं पर वह अपने कमरे में ही खाना बनाती थी और उस कमरे में बहुत सारा सामान भी था जैसे उनका अलमारी बक्सा बेड कपड़े और भी बहुत कुछ घर गृहस्ती का सामान था जो की गैस सिलेंडर की आग से सब कुछ जलकर राख हो गया महिला ने अपने आस-पड़ोस में सूचना दी आग लगने की जब उनके पड़ोसी जब तक उनके घर पर आए तब तक गैस सिलेंडर की चपेट में आकर के जितना भी सामान था वह सब जलकर राख हो चुका था बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया लेकिन फिर भी उनके घर गृहस्ती का जो भी सामान था वह सारा की सारा जलकर राख हो गया


Report Amarjeet Kumar Gautam

Contact Us 9411066100

Post a Comment

أحدث أقدم